जयपुर,,जिला संह-सयोजक खेल प्रकोष्ठ भाजपा जयपुर शहर व कार्यवाहक सचिव जयपुर जिला एथलेटिक संघ ने बताया की कल उनके नेत्रत्व में खेल प्रकोष्ठ भाजपा जयपुर शहर की टीम के सदस्यों मे लक्ष्मण सिंह जी चौहान जिला मंत्री व जयपुर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य गोपाल जी शर्मा , शेर सिंह जादू, शशांक शर्मा (आर्चरी खिलाडी) व शैलेश जी शेखावत (समाज सेवी) ने ओलंपियन कैप्टन  श्रीराम सिंह जी शेखावत पद्मश्री, अर्जुन अवॉर्डी,विशिष्ट सेवा मेडल, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट व राजस्थान के भाजपा प्रदेश मंत्री  श्रवण सिंह जी बगडी के द्वारा उनके वैशाली नगर ऑफिस मे ऑस्टर्लिया के पर्थ शहर में आयोजित वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स 2023 मे रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाले भवानी सिंह जी शेखावत का माला, साफा व मूमेंटो देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा श्रीराम सिंह जी शेखावत व  श्रवण सिंह जी बगडी के  खेल प्रकोष्ठ की टीम ने आशीर्वाद लिया और भविष्य मे खेल प्रकोष्ठ की टीम के कार्यक्रम के बारे मे उनके साथ विचार विमर्ष किया