स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

लगातार  30 वर्षों से हैं जीएसएसएस  मनोहरपुर अध्यक्ष

 

मनोहरपुर,,बस स्टैंड स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति मनोहरपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव  को निर्वाचन अधिकारी सहकारिता इंस्पेक्टर सुरेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित हुई। जिसमें सभी मौजूद 12 सदस्यों ने खेमचंद यादव को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया वहीं उपाध्यक्ष नारायण लाल यादव बने इधर शाहपुरा जीएसएस में भी सुगन चंद कपूरिया  निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए ।मनोहरपुर जीएसएसएस में नवनियुक्त जीएसएसए अध्यक्षों  व सददयों का माला एवं साफा  पहनाकर एवं  निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष से यादव ने कहा कि मैं किसानों के फायदे के लिए पूरी तरह सजग होकर कार्य कर रहा हूं जिसके चलते मनोहरपुर जीएसएसएस बहुत अधिक लाभ की स्थिति में है। इस मौके पर  जीएसएसएस व्यवस्थापक कन्हैयालाल यादव, सहायक व्यवस्थापक अमीचंद यादव, विनोद कुमार ,सेल्समैन कजोड़ मल जाट भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश माली, सदस्य सुल्तान सिंह फामडा, जगदीश कुड़ी, बद्री प्रसाद गुर्जर , साधु राम यादव , बद्री ठुकरान, ओम प्रकाश यादव, उर्मिला देवी ,कमली देवी, सरदार सिंह मीणा ,यशपाल वर्मा, वैद्य जगदीश शर्मा सहित मौजूद रहे