जयपुर, 6 जनवरी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदरअली जैदी ने आज रिजर्व पुलिस लाइन से कोरोना जागरूकता एवं गाइड लाइन की पालने के लिए वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जैदी ने इस अवसर पर कहा कि पिछले कई दिनों से कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए कंट्रोल रूम पुनःस्थापित किया गया है यहां से मॉनिटरिंग की जाएगी पुलिस थाने का बीट कांस्टेबल यह सुनिश्चित करेगा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति अपने घर में ही आइसोलेशन में रहे एवं प्रोटोकॉल की पालना करें । उन्होंने कहा कि सभी रेस्टोरेंट एवं
व्यवसायिक प्रतिष्ठान रात्रि 10 बजे आवश्यक रूप से बंद हो जाए सिर्फ टेकअवे अलाउड है व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत स्टाफ की डबल वैक्सीनेशन के बारे में सूचना डिस्ले करें नाकाबंदी के पॉइंट भी थाने स्तर पर बढ़ाए गए हैं। जिससे लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लग सकेगी । रात्रि 11 बजे बाद आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कर्फयू की पालना सख्ती से करवाई जाएगी।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले अपने घरों में ही रहे  मास्क लगाएं बार-बार हाथ धोयें, आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें रैली में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अरशद अली, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा,  सुमित कुमार, एसीपी नरेंद्र दायमा  नेमीचंद खारिया,  दरजाराम पुलिस निरीक्षक  बजरंग लाल, मोटरसाइकिल पर सवार निर्भया स्क्वॉड टीम, क्यू आरटी, ईआरटी ,अग्नि वर्षा, जेब्रा, वज वाहन सहित पुलिसकर्मी शामिल थे यह वाहन रैली रिजर्व पुलिस लाइन से संजय सर्किल, चोमू हाउस सर्किल, स्टेचू
सर्किल, पोलो सर्किल, रामबाग सर्किल, जेडीए चौराहा, गांधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा, ओटीएस चौराहा, मालवीय नगर पुलिया, एसएल कट, जवाहर सर्किल, बी टू बायपास चौराहा, आश्रम मार्ग, दुर्गापुरा, गोपालपुरा पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, गांधीनगर मोड़, रामबाग चौराहा,नारायण सिंह तिराहा, अजमेरी गेट, यादगार तिराहा, रामनिवास बाग चौराहा, सांगानेरी गेट,
जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया टी पॉइन्ट, न्यू गेट, रामनिवास बाग, अल्बर्ट हॉल, त्रिमूर्ति सर्किल, नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी प्वाइंट, स्टेच्यू सर्किल, चोमू हाउस सर्किल, गवर्नमेंट प्रेस चौराहा, शालीमार तिराहा, संजय टर्न, विधायकपुरी थाने के सामने, पिंकसिटी पेट्रोल पंप, खासा कोठी पुलिया, कलेक्ट्री सर्किल, चिंकारा कैंटीन तिराहा, पानीपेच तिराहा, दूधमंडी चौराहा, पीतल फैक्ट्री होते हुए पुलिस लाइन पहुंची रैली में पुलिसकर्मियों ने पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम एवं हाथों में तख्तियों पर लिखे स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया