कोरोना योद्धाओ का जगह जगह किया भव्य स्वागत
मनोहरपुर।इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में दिन रात पूरी मुस्तेदी के साथ जिम्मेदारी निभा रहे टोल प्लाजा कर्मचारी एवं टोल प्लाजा मैनेजर इमरान खान , पीसीपीएल रुट प्रभारी मुकेश यादव का सोमवार को पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष डीके सोनी ने मास्क सैनेटाइजर माला साफा पहना कर माल्यार्पण कर गर्म जोशी के साथ सम्मान किया इस दौरान टोल प्लाजा पर तैनाती से ड्यूटी दे रहे पुलिस कार्मिक एएसआई रामु सिंह,कॉन्स्टेबल महेंद्र सैनी, कॉन्स्टेबल तेजपाल का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। टोल प्लाजा मैनेजर इमरान खान ने कहा कि सम्मान से हौसला बढ़ता है। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष डी के सोनी ने कहा की कोरोना काल में सड़क सुरक्षा में लगे कार्मिकों का सम्मान करना बेहद जरूरी है। एवं हमारा कर्तव्य बनता है इस दौरान भामाशाह, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष डीके सोनी,व्यापार मंडल महामंत्री सईद अहमद चौहान,समाजसेवी मुनीर खान मनिहार, फरदीन खान,सोनू फ्लॉवर आदि मौजूद रहे।