जयपुर,,30 जनवरी को एंटी लेप्रोसी डे मनाया जाता आ रहा है भारत में महात्मा गांधी के कुष्ठ रोग के उन्मूलन के प्रयासों को देखते हुए उनके बलिदानी दिवस पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए एंटी लेप्रोसी डे को 30 जनवरी को मनाए जाने फेसला लिया गया ये जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सैय्यद साहेबे आलम ने बताया 30 जनवरी बलिदान दिवस के नाम से महात्मा गांधी का शहादत दिवस

आज जयपुर के इंद्रा कुष्ठ आश्रम स्थित कच्ची बस्ती में मनाया गया जहां छोटे मासूम बच्चों सहित कुष्ठ रोगियों बुज़ुर्ग और महिलाओं को गांधी जी की पुण्य तिथि पर भोजन वितरित किया गया साथ ही गांधी जी के रंगीन चित्र बांटें गए लोगों को नशे से दूर रहने और छुआ छूत जैसे गंभीर बीमारी जो संकीण् मानसिकता से पैदा होती है हमे इस से  बचने की ज़रूरत है भारत का संविधान हमे समानता देता है और इस्लाम मज़हब हमे इंसान से मोहब्बत करना सिखाता है मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं समय समय पर कुष्ठ रोगियों की मदद और उनके साथ भोजन कर समय बिताने की बात सैय्यद साहिबे आलम ने कही साथ ही उन्होंने कहा ये हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं हमे इनसे प्यार करने और इनकी मदद करने की ज़रूरत है