मुख्यमंत्री करेंगे जनता को समर्पित, विशाल जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित
जयपुर दिनांक 09.05.2023, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें जालुपुरा थाने के सामने मुख्यमंत्री की जनसभा का भी आयोजन होगा। किशनपोल विधायक एवं हज कमेटी के चैयरमेन अमीन कागजी ने बताया कि विभिन्न एजेंसीयों के माध्यम से क्षेत्र में 211 करोड़ के लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों होगा। इनमें मुख्य तौर पर 20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले किशनपोल सैटेलाइट अस्पताल, करीब 8 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय, 8 करोड़ रूपए में तैयार हुई महाराजा डीजीटल लाइब्रेरी का, 4 करोड़ रूपये के विद्यायक कोष से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाहरवाड़ा के नवीन भवन का शिलान्यास सहित दर्जनों प्रमुख कार्याें का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं, करीब 10 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बने महात्मा गांधी स्कूल, बेसिक माॅडल तोपखाना व लक्ष्मीनारायणपुरी में करीब चार करोड़ की लागत से बनने वाले सरकारी आयुर्वेद अस्पताल का भी लोकार्पण होगा (चारदीवारी में अग्निशमन के लिए विशेष पाईपलाईन) विधायक कागजी ने बताया की चारदिवारी में होने वाली आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी प्राजेक्ट के तहत विशेष पानी की पाइपलाइन डाली करीब सवा पांच करोड़ की लागत से डाली गई ये पाइललाइन विशेषतौर पर केवल अग्निशमन के लिए डाली गई है(मंदिरों में किए गया 6 करोड़ के विकास कार्य) किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में करीब 6 करोड़ की लागत से मंदिरों का विकास एवं जीर्णोद्वार किया गया जिनमें प्रमुख तौर पर कल्कि जी मंदिर, बडी चौपड़, ताड़केश्वर जी का मंदिर, चौड़ा रास्ता, श्री लाड़लीजी (लक्ष्मीनारायण जी), बड़ी चौपड़, श्री राधाकृष्ण जी मंदिर, गणगौरी स्कूल के पास, गोपीनाथ जी का मंदिर, पुरानी बस्ती आदि सम्मिलित है (जगमग होगी चारदिवारी,स्कूल-काॅलेज और चिकित्सा सेवाओं पर विशेष ध्यान) जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से चार दिवारी क्षेत्र में 6 करोड़ की लागत से जगमग हुए से स्मार्ट हैरिटेज स्ट्रीट लाईट पोल्स लगवाए गए तथा लगभग साढे सात करोड़ रूपये की लागत से हैरिटेज वॉक एरिया, चौकड़ी मोदी खाना, जयपुर में इमारत के फसाड के कार्य का जीर्णाेद्धार करवाया गया। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से लगभग 23 करोड़ रूपये की लागत से किशनपोल विधानसभा की विभिन्न राजकीय विद्यालयों का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य भी करवाए गए विधायक अमीन कागजी ने बताया कि किशनपोल विधानसभा के इन सब विकास कार्यों को करने में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम हैरिटेज, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नेशनल हैल्थ मिशन की सराहनीय भूमिका रही है