जयपुर क्राइम ब्रांच टीम ने शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये किराए पर पॉवर बाइक्स लेकर आते है। सुनसान जगहों पर महिलाओं से वारदात के बाद फरार हो जाते है। फिर से आराम से कमरे पर चले जाते है। वारदात के बाद पॉवर बाइक्स जमा करवा देते है। इनसे तीन चेन भी बरामद की है पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने मेघराज पुत्र रमेशचंद निवासी अलवर, नवीन कुमार पुत्र गोपाल नैनावत निवासी तिजारा रोड अलवर, सुशांत खंडेलवाल पुत्र दिनेश खंडेलवाल निवासी अलवर, रोहित सैनी पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी राजेंद्र नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। इन्हें पकड़ने में हैड कांस्टेबल हरीनारायण शर्मा व पवन कुमार गोदारा की विशेष भूमिका रही। इनसे तीन सोने की चेन बरामद की है। दीपिका जैन ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दी थी कि शाम 7 बजे दयानंद काॅलोनी से कीर्तिनगर में सब्जी लेने गई थी। वापस आते समय शक्ति नगर में शिव मंदिर के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने गले पर झपट्‌टा मारा। उसकी चेन तोड़ कर ले गए जांच में मेघराज व नवीन ने बताया कि वे जयपुर शहर में रेस्टोरेंट, पेटीएम, फाइनेंस व जूतों की दुकानों पर काम बदलकर अलग-अलग करते है। इन्होंने मालवीय नगर जयपुर में मकान किराए पर ले रखा है। वारदात के बाद सीधे कमरे पर आकर आराम करते थे। खास तौर पर पकड़े जाने के डर से ये पॉवर बाइक्स किराए पर लाकर वारदात करते है। बाद में पॉवर बाइक जमा करवा देते है। ये महेश नगर,शिप्रापथ, मानसरोवर, बजाज नगर, मालवीय नगर में वारदातों को अंजाम देते है।