जयपुर,, की कालवाड़ थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बदमाशों से लूटे गए 25 मोबाइल फोन और कई अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं बदमाश जिस बाइक का प्रयोग वारदात करने में प्रयोग करते थे उस बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कैलाश वर्मा और बनवारी लाल वर्मा पिछले एक साल से एक्टिव होकर शहर में लूट और स्नैचिंग की वारदात कर रहे हैं प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ही बदमाशों ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट और जयपुर ग्रामीण के कई इलाकों में वह एक्टिव रहकर लूट की वारदात करते हैं यह बदमाश 1 दिन में 3-4 वारदात करने से भी गुरेज नहीं करते बदमाशों ने बताया कि लूटे गए मोबाइल फोन को 3-4हजार में यह बाजार में बेच दिया करते थे मोबाइल बेचने से जो पैसा मिलता था उससे नशा और अपने शौक पूरा किया करते थे पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि अब तक वह 44 से अधिक वारदात मोबाइल लूट और महिलाओं से पर्स स्नैचिंग की कर चुके हैं। बदमाश पैदल चल रहे लोगों की पहले रैकी करते और फिर सुनसान जगह पर जहां किसी का आवागमन नहीं रहता मोबाइल लूट कर बाइक से फरार हो जाते। इसी तरीके से यह दोनों बदमाश राह चलती महिलाओं के पर्स लूटने की वारदात किया करते लूटे गए माल को वह अलग-अलग जगहों पर बेचा करते थे उन्हें डर था कि अगर चोरी और लूटा गया माल एक ही जगह बेचा गया तो पुलिस उन्हें पकड़ लेगी लेकिन कालवाड़ थाना पुलिस ने बदमाशों की हरकतों पर नजर रखते हुए उन्हें दबोचा पकड़े गए कैलाश वर्मा और बनवारी लाल वर्मा को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा