स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

पीड़ितों ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड को लिखा पत्र

 

मनोहरपुर ,,टोल प्लाजा पर रुट पेट्रोलिंग टीम में पूर्व में कार्यरत करीब 21 कार्मिको को दो माह का बकाया वेतन नही मिला हैं इससे परेशान होकर बेरोजगार कार्मिको ने जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को पत्र लिखकर बकाया राशि दिलाने की मांग की है बेरोजगार कार्मिकों ने बताया कि हम  एप्पल टच इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधीन टोल प्लाजा पर रुट पेट्रोलिंग यूनिट के तहत कार्यरत थे।यह कंपनी  पीसीपीएल के अधीन  काम कर रही थी मनोहरपुर टोल प्लाजा को अब पीसीपीएल के स्थान पर नई कंपनी ने ठेके पर ले लिया है इससे रुट पेट्रोलिंग में लगे करीब 21 कार्मिकों को अप्रैल व मई माह का मानदेय नही मिला हैं वही नई कंपनी ने काम से भी हटा दिया हैं।ऐसे में हमारी हालात दयनिय हो गई है ऐसे में हमें बकाया भुगतान दिलवाने की दिशाठोस क़दम उठाकर मे  एनएएचआई  प्रशासन से वार्ता कर  समस्या समाधान करने का प्रयास करें