जयपुर,,कानून के द्वारा कारों मे भी लागु होगा पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना (केंद्रीय) मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की घोषणा की है.पहले कार मे सवार कार ड्राइवर व पास बैठे व्यक्ति को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य था.पर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रह चुके साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट मे भयानक मौत हो गई थी साइरस मिस्त्री कार की पिछली सीट पर बैठे थे ओर उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था जिसके कारण वह कार के द्वारा रोड़ एक्सीडेंट के शिकार हो गये थे इसी सड़क हाद्से की वजह से केंद्रीय सड़क व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ये कदम उठाया है.ये कानून जल्द ही लागू होगा!कार की पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अगर सीट बेल्ट नहीं लगाया व ट्रैफिक रूल्स तोडा तो कार चालक को भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है