स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे के पंच मोहल्ला स्थित नरसिंह जी मंदिर में 6 मई को नरसिंह भगवान की मूर्ति के साथ शिव पंचायत की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। शाम को आगंतुक श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी वितरित की जाएगी मोहनलाल पंच ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सभी मूर्तियों को कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण गाजे-बाजे के साथ कराया गया। इस अवसर 251 महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल हई। इस मौके मोहन लाल पंच, रमेश चंद पंच, विशंभर पंच, सम्पूर्णानंद शर्मा, एडवोकेट उपेंद्र आत्रेय, बसंत पंच, गजाधर बदुका, सूर्य प्रकाश, रमाकांत लाटा, बजरंग लाल केशुका, अटल पारीक, सोहन लाल पंच, अनिल पंच, महेश पंच, मालीराम पंच, अखिलेश केशुका मौजूद रहे।