जयपुर,, एक व्यापारी पर डकैतों ने चाकू से हमला कर 15.48 लाख लुटे ये घटना जयपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बना अग्रवाल वुड्स के नाम से शोरूम है जहाँ ये  लूट की वारदात हुई. शनिवार सुबह 11 बजे के आस-पास बदमाश डकैती डालने (2) मोटरसाइकिलों पर आये थे डकैतों के हाथ मे गन ओर चाकू थे बदमाशों ने व्यापारी व  वहाँ काम करने वाले वर्करों को चाकू व गन दिखाकर व्यापारी पर हमला कर  पंद्रह लाख  अड़तालीस हजार लूट कर ले गए पुलिस को जब इस घटना की खबर लगी तो पुलिस ओर एफ. एस. ऐल की टीम मौका ए वारदात पर पहुँची जहाँ लगे  सी.सी टीवी केमरो की फुटेज को पुलिस ने खंगाला व एफ.एस ऐल की टीम सबूत जुटाने मे लगी है पुलिस के अनुसार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले वहाँ की रेकी करी थी पुलिस जल्द ही बदमाशों को ढूंढ निकालेगी