जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि जयपुर शहर में
पिछले काफी समय से हथियारों के साथ हो रही वारदातो पर अंकुश लगाने के लिये तथा हथियार रखने वाले व्यक्तियो को गिरफ्तार करने के लिये श्रीमान पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर द्वारा चलाये गये आपरेशन AAG को गति देने के लिये श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव  सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन मे मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में श्री कानाराम कानि.न. 9033, कानि मालीराम न. 6161, कानि राजेश न. 8728, महिला कानि.न. 8728 की टीम गठित की गई। गठित टीम आज दौराने गश्त निगरानी बदमाशान आंसूचना संकलन कर मुल्जिम समीर उर्फ तोता पुत्र सईदउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मकान न.193/36 वैधपुरी कच्ची बस्ती आमागढ दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर जयपुर के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। उक्त अपराधी शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में अवैध हथियारो, चोरी, मारपीट के मामले विभिन्न पुलिस थानो में दर्ज है। अभियुक्त पूर्व में भी अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है अभियुक्त से अवैध हथियार खरीदने के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।