जयपुर,,साल 2022 के आखरी शुक्रवार को अमन और इंसानियत का पैग़ाम देते हुए नए साल का स्वागत सशक्त भारत विश्व गुरु भारत हो ये पैगाम दिया गया इस मौके पर जयपुर की तकरीबन 10 से ज़्यादा मस्जिदों खानकाहों और मदरसों में पांच हज़ार से ज़्यादा इस्लाम का पैग़ाम संदेश पत्र बांटें गए जिसमे बताया गया आईएसआई जैसे कट्टरपंत संगठन इस्लाम मज़हब को बदनाम करते हैं जबकि इस्लाम मज़हब का मकसद पूरी दुनिया में शांति सुकून और मोहब्बत बांटना है आज पूरी दुनिया एक दूसरे की दुश्मन है ऐसे में हमारा भारत जो की एक लोकतांत्रिक देश है संविधान से चलता है हम किसी दूसरे देश से बैर भेद भाव दुश्मनी नहीं रखते यही संदेश हमे इस्लाम मज़हब के माध्यम से सभी दुनिया वालों को बताना है राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा की अपील को इस्लाम का पैगाम संदेश पत्र को सबने सराहा और नए साल में आगे भी हम ऐसे प्रयास करते रहेंगे जिस से हमारा आने वाला नया साल हमारे देश और देश वासीयों के लिए शुभ और प्रेम भरा हो नशा मुक्त भय मुक्त आतंक मुक्त स्वच्छ और शिक्षित भारत हमारा संकल्प हो