पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर)
अलवर,,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2023-25 का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 28 अप्रैल 2023 को रात्रि 8:00 बजे, आई.एम.ए. हॉल में आयोजित किया जायेगा इस समारोह में मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद प्रकाश–संयुक्त सचिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता राजस्थान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.एन.थरेजा करेंगे डॉ.एस.सी.मित्तल अध्यक्ष, डॉ. विजय सिंह चौधरी सचिव और डॉ. दीपक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष समेत सम्पूर्ण कार्यकारिणी शपथ ग्रहण करेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अलवर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजयपाल ने बताया कि इस अवसर पर उनके कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया जायेगा डॉ.एस.सी.मित्तल व डॉ. विजय चौधरी ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अलवर के 50 वर्ष के इतिहास में पहली बार कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष अलवर पधार रहे हैं इस अवसर पर हनुमान चौराहा , मित्तल हॉस्पिटल के सामने तथा सोलंकी व थरेजा हॉस्पिटल के सामने उनका भव्य स्वागत किया जायेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल, अलवर के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे एवं साथ ही मीडिया के साथ चिकित्सा व स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर चर्चा भी करेंगे