जयपुर-तोपखाना हुजूरी घाटगेट स्थित आहंगरान कॉलेज में 5 जनवरी गुरुवार को आदर्शनगर विधायक रफ़ीक खान द्वारा नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें फर्स्ट व सैकंड टीकाकरण का लाभ पांच सौ ईकसठ (561) लोगो ने उठाया है आहंगरान कॉलेज की जानिब से सेवा कर रही मेडिकल टीम,डॉ•शोएब एंव स्थानीय पार्षद असमा खान को कॉलेज कमेटी सदर हाजी इस्माइल जोया,हाजी इकबाल ,हाजी अलिमुदीन,फारुख सामोदिया,सिराजुदीन द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान से नवाजा गया।इस मौके पर पार्षद पिता सलीम खान हाथी वाले,कैम्प संयोजक विधायक पीए इम्तियाज खान,शरीफ मछली वाले,मतलूब अहमद,आबिद मास्टर,रियाज सर,असलम लोहार,फ़ैज मोहम्मद सहित कई अन्य लोग मौजुद रहें