जयपुर आज 04,01,2023 आरी तारी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान की ओर से अरशद खान को सीनियर पार्षद राबिया गुडएज जी के हाथों से नियुक्ति पत्र दीया साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया संस्था के ऑफिस पर पार्षद राबिया गुडएज एव पार्षद पति ऑफिस मे पधारने पर माला और साफा पहना कर सम्मानित किया गया संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष आजम खान ने अरशद खान को मुबारकबाद दी और कामना की जिस तरह से निस्वार्थ समाज की सेवा संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर करते हैं और आगे भी करते रहेंगे मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान ने बताया कि अरशद खान काफी टाइम से संस्था में सदस्य के पद पर सक्रिय थे अरशद खान की समाज की सेवा और निस्वार्थ लगन देखकर इनको हवामहल विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और यह अपने विधानसभा स्तर पर संगठन मजबूत कर देश हित में समाज की सेवा करेंगे संस्था के सभी सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना कि मुबारकबाद दी सलाहकार शकील जयपुरी, कोषाध्यक्ष चंदन लालवानी उपाध्यक्ष मास्टर जरार अहमद सचिव ओमप्रकाश ट्रेलर, नौशाद भाई लोहार