जयपुर 06.3.2022आरी तारी संस्था के संस्थापक एव अध्यक्ष आज़म ख़ां ने शमशेर भालू को सर सय्यद अहमद ख़ान अवार्ड ओर साफा गजरा पहना कर नवाज़ा गया।। शमशेर भालू ने कहा कि उर्दू भाषा, पेराटीचरस की समस्याओं का सरकारी सतह पर जल्द ही हल निकले गा।। इस अवसर पर भालू खान जी के साथ आए कमेटी के लोग हनुमान सिंह पाटोडी खुमाराम जी हनुमान सिंह जी आरिफ हुसैन सभी ने अपने विचार रखे शकील जयपुरी ने अपने संचालन के दोरान उर्दू की समस्याऐं बताई।। मिडिया प्रभारी फीरोज़ आलम ने सभी महमानों का स्वागत किया।। संस्था के साथी नौशाद भाई लोहार रियाज खान सरफराज खान अदनान आदि लोग मौजूद रहे