जयपुर,, आमेर हजरत सैय्यद जुल्फिकार अली रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय वार्षिक उर्स 25 अक्टूबर सोमवार से शुरू होकर 26 अक्टूबर मंगलवार को कुल की रस्म के साथ विधिवत सम्पन हो जाएगा दरगाह के खादिम मोहम्मद यूनुस साहब ने बताया कि 25 अक्टूबर सोमवार को प्रात काल झंडा फहराने के साथ ही उर्स का आगाज होगा इसी के साथ रंग-बिरंगे परिधानों में सज संवर कर विभिन्न वाहनों पर सवार होकर जायरीनों के जत्थे आना शुरू हो जाएंगे!इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग किया जाएगा! सुबह 7 बजे कुरान खानी होगी और दरगाह प्रांगण को दूल्हे की भांति सजाया जाएगा रात्रि 9 बजे मिलादुन्नबी कमेटी जयपुर द्वारा मिलाद शरीफ का आयोजन किया जाएगा जिसमें खुदा के हुकुम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही जाएगी रात्रि 11:00 बजे से संपूर्ण रात्रि तक महफ़िल ए शमा का कार्यक्रम होगा जिसमें राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी 26 अक्टूबर मंगलवार को प्रातःकाल 3 बजे सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा कव्वाली की जाएगी इसी के साथ मे कूल की रस्म के साथ विधिवत उर्स का समापन होगा इस दौरान पत्रकार व सराहनीय कार्य करने वालों की दस्तारबंदी की जाएगी!