स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए आमजन को जागरूक कर रही हैं थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि इलाके में चोर गैंग सक्रीय हो रही है। यह गैंग राष्ट्रीय राजमार्ग या स्टेट हाइवे के पास स्थित  ऐसे मकानों व ढाणियों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं जिन मकानों के जंगले या जाली वाला हिस्सा जंगल या खेत की तरफ हो। ये गैंग के सदस्य ऐसे मकानो के पीछे के कमरो की जाली/ जंगले को तोडकर या काटकर कमरे को अन्दर से बन्द करके मकानो में चोरी  की वारदात करते है इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश आमजन के सहयोग से ही लगाया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि  कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो तुरन्त थाने पर सूचना करे।  अपने मुल्यवान आभूषण (गहने), नगदी को मकान के मध्य के कमरों में रखे। जिससे पारिवारिक सदस्य सोते भी हो। गहरी नींद में सोने से बचे भी ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, सी. एल.जीसदस्य भी आमजन को जागरूक करके पुलिस का सहयोग करे