जयपुर,,तालिबानी दहशतगर्द आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में महिलाओं व बच्चों पर अत्यचार पर आक्रोश जताते हुए भाजपा नेता व समाजसेवी समीर मलिक ने कहा सभी इस्लामिक देश ही नही सभी देशो को एकत्रित होकर इन आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिए ताकि बेकसूरों पर जुल्म का खात्मा हो आज जो अफगानिस्तान में शरीयत के नाम पर बेकसूरों पर अत्याचार ज़ुल्म किये जा रहे है यह इस्लाम धर्म को बदनाम करने की साज़िश है इस्लाम बेक़सूरो पर ज़ुल्म की इजाज़त नही देता ये वे लोग है जो पाकिस्तान, चीन द्वारा पाले गए आतंकवाद व दहशतगर्दी को बढ़ावा देते आये है भारत सहित दुनियाभर में अमन चैन वाले देशों में आतंकवादियों ने बेक़सूरवारो को ही नही इस्लाम धर्म को भी शर्मसार करने का काम किया है !!