जयपुर,,आजादी का अमृत महोत्सव उक्ति को वास्तविक अर्थ में चरितार्थ करने हेतु मानसरोवर स्थित  सैंट टैरेसा विद्यालय में दिनांक  10-12-22 से 11-12-22 तक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया यह आयोजन प्रधानाचार्या सिस्टर जोमी के नेतृत्व में हुआ इस प्रदर्शनी को पाँच पवेलियन में विभाजित किया गया समय के विकास को दर्शाने हेतु ‘व्हील ऑफ प्रोग्रेस’ के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी जीवन का विकास दिखाया गया भारत के गौरव ‘आर्यभट्ट’ पवेलियन में विज्ञान प्रगति का प्रदर्शन, भूमि से अंतरिक्ष तक किया गया विद्यार्थियों ने कला और विज्ञान प्रदर्शनी में स्वनिर्मित मॉडल द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया विभिन्न संस्कृति की धनी भारतीय सभ्यता का, प्रांतीय कला के द्वारा प्रदर्शन कर विभिन्नता में एकता का संदेश दिया गया गौरवशाली ऐतिहासिक इमारतों के प्रदर्शन द्वारा संपूर्ण भारत को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास ‘वंडर्स इन स्टोन’ पवेलियन में करके दर्शकों को अद्भुत भारतीय इतिहास की झांकी दिखाई गई। विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिस्टर जॉयसी रही, जिन्होंने विद्यार्थियों का अपने वचनों से उत्साहवर्धन कर प्रदर्शनी की सराहना की सम्मानित अतिथि के रूप में सिस्टर सुषमा पधारीं कार्यक्रम का प्रारंभ दीप-प्रज्वलन से हुआ सिस्टर जॉयसी ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों, विद्यार्थियों और दर्शकों ने प्रदर्शनी की सराहना कर प्रदर्शनी को सफल बनाया