जयपुर,, हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 88 के सूरजपोल मण्डल अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री पार्षद के भाई शहजाद कुरैशी ने बताया की हेरिटेज नगर निगम वार्ड 88 मे ठंडे पानी की मशीन लगाई है ठंडे पानी की मशीन का उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श नगर विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक परनामी ने ठंडे पानी की मशीन का किया उद्धघाटन कुरैशी ने बताया की हेरिटेज नगर निगम वार्ड 88 के भाजपा पार्षद रईस कुरैशी के द्वारा निजी कोष से अंकुर सिनेमा के पास वाले रास्ता अमृतपूरी घाट गेट पर एक पिने के लिए ठंडे पानी की मशीन लगाई है यह के स्थानीय निवासियों ने पार्षद रईस कुरैशी का शुक्रिया अदा किया और दुआ की अल्लाह आपको और तरक्की दे हम मोहल्ले वाले आपके द्वारा किये गए कार्य को सराहनीय करते है उद्धघाटन समारोह मे शिरकत की भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय पूर्व उपाध्यक्ष डॉ तस्लीम बानो.बुंदु चाचा. रफीक अब्बासी. अलीम अंसारी. मकबूल खान. शौकत भाटी. हाजी हारून. जुमर कोठारी. आशीष मेहता. राजेंदर उज्जैनिया. ओमी हज़ारी. रोहित सांखला.अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सदस्य अब्दुल सलीम महाराज.नवाब कुरैशी. अल्पसंख्यक मोर्चा सूरजपोल मण्डल अध्यक्ष पुरकान पठान.महामंत्री फैसल खान. नईमुदिन.इब्राहिम हाजी. अजहर अंसारी.रशीद अंसारी. आमीर अंसारी.मोहल्ले के मौजीस एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे