पुलिस थाना मनोहरपुर कि अन्तर्राज्य अवैध शराब तस्करो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई एक माह मे तीसरी बडी कार्यवाही

 

जप्त शराब की बाजार कीमत लगभग 84 लाख रुपयेनवलपुरा मोड़ के पास पकड़ी अवैध शराब की खेफथाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्यवाई

 

 

स्वीटी अग्रवाल(संवाददाता मनोहरपुर)

 

मनोहरपुर,, थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब परिवहन करते हुए हैं अवैध शराब की 700 बेटियां एवं ट्रक को जप्त करके अवैध शराब परिवहन करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है वही अभी शराब की बाजार कीमत 84 लाख रुपए आंकी गई है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया मुखबिर से इतला मिली की कोटपुतली की तरफ से एक ट्रक आ रहा है जिसमे अवैध हरियाणा शराब भरी होने की सम्भावना है जिस पर एक टीम गठित की गई जिसमें मनीष कुमार शर्मा, रामनिवास, सरवन कुमार, राजेंद्र कुमार ,लेखराम ,प्रकाश चंद ने दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर नवलपुरा मोड पर नाकाबन्दी की जाकर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनो को चेक किया गया ट्रक को रुकवाया जाकर चैक किया गया तो ट्रक पर माल परिवहन करने वाला कन्टेनर रखा हुआ था जिसमें भरे सामान के बारे मे जानकारी करने पर चालक द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं देने पर ट्रक पर रखे कन्टेनर को खुलवाया जाकर चेक किया गया तो कन्टेनर मे पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब की 700 पेटिया भर रखी थी इस तरह मुल्जिम द्वारा ट्रक पर कन्टेनर रखकर अवैध रुप से पंजाब निर्मित शराब का परिवहन करने, के आरोप में डिडावा थाना बाखासर बाड़मेर निवासी भंवराराम पुत्र रामाराम जाट को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आबकारी अधिनियम मैं मामला दर्ज किया मुल्जिम से अनुसंधान जारी है मुल्जिम से शराब तस्करी में संलिप्त गिरोह के खुलासा होने की सम्भावना है