सरिता सोनी

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव  सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के नेतृत्व में थानाधिकारी रामगंज
के नेतृत्व में टीम गठन कर मुल्जिम सुवालाल खींची को 154 ग्राम स्मैक व स्मैक खरीद फरोख्त की राशि के साथ गिरफ्तार कर अभियोग संख्या 244/2021 धारा 8/21
एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना रामगंज दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी गलतागेट सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है थानाधिकारी गलतागेट सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में हैड कानि. धर्मेन्द्र कुमार न. 2096,कानि हरदयाल न. 3672, कानि कानाराम न. 9033, कानि पवन कुमार न. 12048 की टीम गठित की गई। उक्त प्रकरण में थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट द्वारा पूर्व में मादक पदार्थ सप्लायर जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतु शर्मा पुत्र रोहिताश शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 37 साल निवासी मकान न. सी-8 नवदीप विहार, 200 फीट बाईपास रोड लालरपुरा पुलिस थाना करणी विहार
जयपुर 2.सादिक मौमिन पुत्र अय्युब अजमेरी जाति अजमेरी मुसलमान उम्र 32 साल निवासी मकान न. 24, वार्ड न. 12, गांव बाजखेडी थाना नई आबादी जिला
मन्दसौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया था। उक्त गठित टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के व्यापार में सहयोगी मुल्जिम सोमेश कुमार खींची पुत्र मनोहर लाल खिंची जाति खटीक उम्र 20 साल निवासी मकान न. 4991 पुरानी कोतवाली का रास्ता, खटीको का मौहल्ला, संजय बाजार पुलिस थाना रागमंज जयपुर को गिरफ्तार किया है मुल्जिम सोमेश कुमार खींची द्वारा अपने भाई सुवालाल खींची के साथ अवैध मादक पदार्थ स्मैक का व्यापार किया गया है। मुल्जिम सोमेश कुमार खींची द्वारा अपने बैक खाते से स्मैक खरीदने के लिये 1,65,000/- रूपये सप्लायर के पास अपने बैंक खाते के जरिये भेजे गये है। मुल्जिम सोमेश कुमार खींची को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल करवाया गया है।