अलवर – पवन छाबड़ा / अलवर टाइगर्स ग्रुप द्वारा पुराना भूरासिद्ध स्थित इरादा बाल गृह में रह रहे निराश्रित बच्चों को उपहार भेंट कर उनके साथ नववर्ष की खुशियां साझा की गयी। ग्रुप संस्थापक मनीष दुरेजा ने बताया कि अलवर टाइगर्स ग्रुप द्वारा विगत कई वर्षों से सामाजिक सरोकार के कार्य किये जा रहे हैं इसी कड़ी में आज ग्रुप सदस्यों द्वारा पुराना भूरासिद्ध स्थित इरादा बाल गृह में रह रहे 35 निराश्रित बच्चों को कम्बल, गर्म जुराबें, नए कपड़े, पेंसिल-कलर किट, बिस्कुट, चिप्स, चॉकलेट एवं मिठाईयां आदि उपहार स्वरुप भेंट कर उनके साथ नववर्ष की खुशियां साझा की गयी। इस अवसर पर नितेश गुप्ता ने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सभी को आगे आकर जरूरमंदों की मदद कर खुशियां साझा करनी चाहिए। अभिषेक तनेजा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करके हुए हुए उन्हें भी भविष्य में नेक कार्य करने करने के लिए प्रेरित किया। दीपक नागपाल ने बच्चों को पढ़ाई का महत्त्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जीतेन्द्र जाजोरिया ने बच्चों को शारीरिक व्यायाम का महत्त्व बतलाया कार्यक्रम का सञ्चालन भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल गृह संचालक नरेन्द्र सिंह और रीता सिंह द्वारा अलवर टाइगर्स ग्रुप के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए ग्रुप सदस्यों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर नमित जैन, नितेश गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक तनेजा, दीपक नागपाल, जितेंद्र जाजोरिया, पंकज, लोकेश,  हितेश मक्कड़, मनीष मलिक और मनीष दुरेजा आदि उपस्थित रहे