पवन छाबड़ा (संवाददाता )
अलवर,, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश व प्रदेश की राजधानी के बीच स्थित अलवर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेल परिसर में 14 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास कर जनता को अहम सौगात दी है। उन्होंने कहा कि अलवर संभवतः पहला जिला है जहां दो मेडिकल कॉलेज खोलकर सरकार ने जनता को समर्पित किए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रिकॉर्ड बनाते हुए अलवर की जनता के लिए अनुपम उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पहले ही मिल गई थी लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस पर रोड़ा अटकाने का काम किया लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज का यह सपना साकार हो पाया है मंत्री जूली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि जयपुर दिल्ली सहित लम्बी दूरी तय कर विदेशों में प्रवेश लेने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स व अलवर के विकास के लिए यह मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज से सेवा के क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार के अवसर बढ़ेगे साथ ही विदेशों में आर्थिक दृष्टि से मंहेगे प्रवेश पर रोक तथा जिले के विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का निरोगी राजस्थान का सपना सच होगा।
उन्होंने कहा कि जनता का स्वास्थ्य सर्वोपरि है जिसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। चिकित्सा शिक्षा के लिए आने वाले विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक का लाभ मिल सकेगा। वहीं देश के कोने-कोने से विद्यार्थी अलवर में डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की सौगात पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के प्रयासों से जनता को मिल पाई है।