मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को नि:शुल्क एवं उच्च स्तरीय शिक्षा देने का सपना हो रहा साकार- मंत्री टीकाराम जूली
पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
अलवर,,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान प्रदेश के विद्यार्थियों को निशुल्क व उच्च स्तरीय शिक्षा देने की पूरे देश में जहां चर्चा हो रही है वहीं प्रदेश के विद्यार्थियों को इसका लाभ भी मिल रहा है मंत्री जूली सोमवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव रूंध सीरावास में राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत एवम सहगल फाउंडेशन की ओर से रिनोवेशन कार्य के दौरान उपस्थित ग्रामीणों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने अपने सारगर्भित भाषण के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या, कर्तव्य पालन तथा चरित्र निर्माण की प्रेरणा विद्यार्थियों को प्रारंभ से स्कूल से ही मिलती है उन्होंने विद्यार्थियों से श्रेष्ठ नागरिक बनने का आवाहन करते हुए कहा कि शिक्षा एवम संस्कार अनुसरण आज के दौर में सबसे बड़ी आवश्यकता है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा नीति के कारण गरीब एवम जरूरतमंद परिवारों के बच्चे भी राज्य सरकार की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर निशुल्क अंग्रेजी की शिक्षा पा रहे है गांव डोबा में ग्रामीणों की ओर से मंत्री जूली का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत बखतपुरा के गांव डोबा में राजकीय विद्यालय की मरम्मत के लिए दो लाख,शीघ्र पुलिया निर्माण,श्मशान घाट की चारदीवारी, रोगड़ा स्कूल में दो कमरे एवम शौचालय तथा स्कूल के सामने सीसी रोड, सुंदरवास बावरीयो की ढाणी स्कूल में चारदीवारी तथा आंगनबाड़ी की मरम्मत एवम दो कमरों की घोषणा जूली ने महंगाई राहत शिविर एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को दी जानकारी मंत्री टीकाराम जूली ने स्कूल क्रमोन्नत के दौरान उपस्थित जनसमूह को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर में अपना पंजीयन कराकर सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं उन्होंने कहा कि यह महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए मददगार साबित हो रहे है ऐसे में आप अपना खुद का पंजीयन कराना तो सुनिश्चित करें और अपने नजदीकी, पड़ोसी व रिश्तेदार को भी इस राहत शिविर के माध्यम से राहत पहुंचाने का कार्य करें इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, रामजीलाल बेसला, उप प्रधान महेश सैनी,सुर्ज्ञानी मीणा,सरपंच राम सिंह, श्योदयाल, उमरदीन, फूलचंद शर्मा, साजिद, जगदीश जाटव, मौसम, नितिन धाकड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे