सीकर,,योग दिवस पर ऑन लाईन क्विज प्रतियोगिता भी शुरू  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर के संयुक्त तत्वावधान में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है योग सप्ताह के तहत आज से 18 जून से 21 जून तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर सोशल डिस्टेन्स रखते हुये योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ दोपहर 12 बजे बसन्तकुमार लाटा सी ओ स्काउट,सी ओ गाइड रितु शर्मा एवं अलोक कोशिक अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्थान के नेतृत्व मटको पर योग सप्ताह के तहत पेन्टिंग का आयोजन किया जिमसें कई स्काउट गाइड एवं अन्य कलाकारो ने भाग लिया एवं एक से बढकर एक योग की मुद्राये बनाकर पृथ्वी पर योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाकर कोरोना से लडकर जीतने का सन्देश दिया मटको पर योग पेन्टिग बनाने में पेन्टिंग के कलाकार एवं शिक्षक संन्दीप माथुर ने शानदार मटको पर योग मुद्राएॅ बनाई इनकी कला कृति उत्कृष्ठ रही इनके साथ एडवोकेट लीना बिजारणियॉ, स्काउट रोनित जोगानी, अनिल, विवेक भी बनाई तथा ज्ञानदेव स्कूल के सहायक स्काउट मास्टर देवीलाल जाट,सहित अनेक सदस्यो ने भी सहयोग प्रदान किया । इसके बाद अलोक कोशिक के नेतृत्व में घर घर जाकर संकल्प सेवा संस्थान के सदस्यो एवं स्काउट गाइड ने अपने आस पास के लोगो को प्रतिदिन योग करने हेतु प्रेरित कर संकल्प पत्र भरवाये । आज से 4 दिन के लिए योग दिवस पर ऑन लाईन क्विज प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ किया गया। जो 21 जून को रात्रि 12 बजे तक ऑन लाईन चलेगी।इसके साथ ही गुरूदयाल सिहं नरूका योग प्रशिक्षक एवं ग्रुप लीडर मरूधर ऑपन रोवर कू्र सीकर के द्वारा स्काउट गाइड कार्यालय में योग प्रशिक्षण का आयोजन भी लगातार किया जा रहा है। 19 जून को सीकर शहर में विभिन्न स्थानो पर रंगोली, पैम्पलेट वितरण, स्टीकर चिपकाना, व अन्य कार्यक्रम होगे।स्काउट गाइड के साथ संकल्प सेवा संस्थान के सदस्य व अन्य लोग भाग लेगे