जयपुर,, हेरिटेज नगर निगम में संचालन समितियों की मांग को लेकर धरने पर बैठे पार्षदों ने बुधवार को अनशन शुरू कर दिया इससे एक दिन पहले पार्षदों ने सीएमआर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर संचालन समितियेां के गठन की मांग उठाई हेरिटेज निगम में दो साल बाद भी संचालन समितियों का गठन नहीं होने से पिछले सात दिन से पार्षद धरने पर बैठे हुए है इस बीच विधायकों के सात दिन में संचालन समितियों के गठन करने के आश्वासन भी दिया, लेकिन सात दिन में संचालन समितियों का गठन नहीं होने से धरने पर बैठे पार्षदों ने आज से अनशन शुरू कर दिया है कांग्रेस के साथ निर्दलीय करीब 11 पार्षदों ने अनशन शुरू किया है पार्षदों का कहना है कि उनके नेताओं यानी विधायकों ने संचालन समितियों के गठन का आश्वासन देकर उनके साथ वादा खिलाफी की है जयपुर में नगर निगम इतिहास में कांग्रेस का पहली बार बोर्ड बना है, जबकि पहला बोर्ड होगा, जिसमें दो साल बाद भी संचालन समितियों का गठन नहीं हो पा रहा है