जयपुर,, राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य संजय शर्मा, हाईकोर्ट जयपुर के एडवोकेट का हाल ही में सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी जिससे सम्पूर्ण राजस्थान के अधिवक्ताओ को गहरा आघात लगा। युवा अधिवक्ताओ में अपना प्रभाव रखने के चलते युवा अधिवक्ता भी अपने आँसू नही रोक पाएं सभी का उनके प्रति बड़ा स्नेह था जिसके चलते युवा अधिवक्ताओ ने नम आंखों से भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के जॉइंट लाईब्रेरी सचिव हितेष बागड़ी अधिवक्ता एवं अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि श्री सजंय शर्मा के आकस्मिक निधन पर राजस्थान के सभी अधिवक्ताओ में गहरा आघात पहुंचा है उनका व्यक्तित्व मिलनसार, सभी जाति-धर्म के प्रति एक था हर युवा अधिवक्ता की मददत के लिए हमेशा तैयार रहते थे अधिवक्ता परिषद की ओर से जे.एल.एन रोड़ स्थित प्रदेश कार्यालय में श्रद्धजॎंलि सभा रखी गई जिसमें सभी अधिवक्ताओ ने पुष्पांजली अर्पित करते हुए मोन धारण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्त ने भी शोक प्रकट किया अंकित गुप्ता,विष्णु खंडेलवाल, त्रिभुवन जांगिड़,ओम प्रकाश जांगिड़,विकास चौधरी, दर्शन श्री वर्मा, आरिफ,नदीम मज़ाहिर,यशराज पारीक,आनन्द मीणा, रोहित बैरवा इत्यादि अधिवक्ताओ ने गहरी संवेदना प्रकट की। अधिवक्ताओ के लिए किया गया कार्य व योगदान उनकी हमेशा याद दिलाता रहेगा