दिल्ली से जयपुर जाने वाले मार्ग पर शिव कॉलोनी गेट के पास हुआ हादसा
मनोहरपुर,,राष्ट्रीय राजमार्ग 148 से परे दिल्ली से जयपुर जाने वाली दिशा में शिव कॉलोनी गेट के समीप मंगलवार रात्रि को हुए एक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक सड़क पार कर रहे राहगीर की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया मृतक के पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने शव को श्रीनाथ के लिए न्यूज़ मोर्चरी में रखवाया है हादसे को अंजाम देने वाला वाहन मौके से फरार हो गया पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सभी पुलिस थानों में रेलवे के अनु को भी सूचित किया है एसआई हरिराम ढाका ने बताया किमंगलवार रात्रि करीब 8.00 बजेसुचना मिली कि एनएच- 48 दिल्लीसे जयपुर दिशा में मनोहरपुर स्थित असवाल पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति को पैदल रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया इससे अधेड़ की मौके पर ही मृत्यू हो गई जिसके शव को पुलिस ने शिनाख्त के लिए निम्स हॉस्पिटल मोर्चरी मे रखवाया हैं।मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही हैं। (निस.) ये हैं अज्ञात मृतक का हुलिया हादसें में मृत हुए अज्ञात पुरूष की उम्र 50-60 साल है तथा चेहरे पर सफेद दाढी है। – पायजामा व पीले कलर की टी शर्ट पहन रखी है जिसकी हाईट करीब साढे पाँच पुट है दुबला पतला शरीर है