स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

 

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर घासीपुरा से पहले हुआ हादसा हादसें में चालक सहित कुल 9 यात्री हुए घायल हरियाणा रोडवेज का अगला हिस्सा बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त हादसें के बाद में मौके पर मची चीख पुकार

 

 

 

मनोहरपुर,,थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दोपहर को जयपुर-दिल्ली रोड पर एक ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रही रोडवेज बस का अगला हिस्सा ट्रेलर में घुस गया हादसें में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया चालक सहित कुल 9 सवारियों को चोटें आई। जिनहे हाइवें एंबुलेंस व एंबुलेंस 108 की सहायता से शाहपुरा स्थित उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से मौके पर से हटाकर थाना परिसर में खडा कराया गया है इधर हादसें के बाद में टेलरचालक मौके से ट्रेलर को भगाकर ले गया गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री को बहुत गंभीर चोटें नही आई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर जयपुर-दिल्ली रोड एक हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से रवाना होकर हरियाणा जा रही थी। इसी दौरान घासीपुरा  से पहले एस्सार  पेटोल पंप के पास में आगे चल रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे बस का अगला हिस्सा टेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हरियाणा रोडवेज का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर बस में सवार सवारियों की चीख पुकार मच गई। हादसें के बाद में ट्रेलर  चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से रफूचक्कर हो गया। चीख पुकार सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालकर पास स्थित एक चाय की दुकान पर लिटाया।सूचना पर हाइवें एंबुलेंस व 108 एंबुलेंस  ने मौके पर पहुंचकर बस चालक सहित कुल 9 घायलों को शाहपुरा स्थित उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। मौके पर पहुंची क्रेन ने घटनास्थल से बस को साइड में करके सुरक्षा की दृष्टि से मनोहरपुर थाना परिसर में लाकर खडा किया है। वही बस में सवार अन्य सवारियों को दुसरी हरियाणा रोडवेज बसों में बैठाकर अपने गतव्य के लिए रवाना किया। निसं क्रीब 20 मिनट तक रैंगरेंग कर चला यातायात हादसें के बाद में बस के अगलें सीसे क्षतिग्रस्त होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैल गए। जिसके  चलते करीब 20 मिनट तक राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन धीरे-धीरे चलें क्रेन की सहायता से बस को राजमार्ग से हटाने के बाद में वाहन फिर से रफतार से यात्रा करने लगे ये हुए घायल हाइवें एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि बस सवार चालक महेन्द्रगढ निवासी नरेश यादव पुत्र रामचंद्र यादव , परिचालक मंजीत  , नारनोल हरियाणा निवासी पवन सैनी पुत्र कैलाश सैनी, नारनोल निवासी मुस्कान पुत्री विरेन्द्र, हरिसिंह  पुत्र संपत सिंह, महेन्द्रगढ निवासी अयनसिंह पुत्र कालूसिंह, महेन्द्रगढ निवासी अमर तवंर, नारनोल निवासी अविनाश एवं नांगल चैधरी निवासी सोनू कुमार घायल हो गए। जिनहे उपचार के लिए शाहपुरा के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया है