जयपुर,,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जयपुर के रामगढ़ रोड स्थित परंपरा रेस्टोरेंट में वूमेन अचीवर अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया समाज सेविका बिजनेस वूमेन और पार्टी पदाधिकारी महिलाओं को सम्मानित किया गया समारोह के आयोजक अयूब मंसूरी द्वारा यह पहला सम्मान समारोह आयोजित हुआ सम्मान समारोह में टॉप मॉडल एमएमटी इंडिया की पोस्टर की लॉन्चिंग की गई ये शो बहुत जल्दी जयपुर में होगा सम्मान समारोह में बतौर और मीडिया पार्टनर जनाधिकार न्यूज़ मैं सहयोग किया मुख्य अतिथि सुनीता मीणा एडिशनल डीसीपी निर्भया स्क्वायर टीम को बनाया गया विशिष्ट अतिथियों में, इकबाल खान सी ई ओ, राजलक्ष्मी महिला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ,,पूनम अंकुर छाबड़ा शराबबंदी आंदोलन के संस्थापक ,,रूबी खान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,, डॉ जाहिदा शबनम रिपोर्टर और समाज सेविका,, मशहूर लेखिका सपना पाठक,, मोहम्मद असलम फारुकी उपमहापौर हेरिटेज नगर निगम उपस्थित हुए अतिथियों में कई समाजसेवी महिला पुरुष समारोह में उपस्थित हुए