हनुमान सिंह राजपुरोहित (संवाददाता जोधपुर )

जोधपुर ग्रामीण देचू- रन फोर लोहावट यूथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में यूवाओ को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिला जोधपुर के अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं जो कुछ हूं आज निजी विद्यालयो सरपंच साथियों और युवाओं का स्नेह मुझे निरंतर काम करने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहे है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जिन-जिन क्षेत्रों में आपने मुझे मौका दिया चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो राजनीतिक का क्षेत्र हो चाहे सरपंच संघ की मांग हो मैं हमेशा आपके हकों की लड़ाई चाहे सत्ता में रहु या ना रहूँ लड़ता रहूंगा लंबे समय से सरपंच संघ की और निजी विद्यालयों की विभिन्न मांगों को लेकर मैंने उच्च स्तर तक अवगत करवाया है समाधान नहीं होगा तो मुझे किसी हद तक जाने में कोई परहेज नहीं होगा समारोह के मुख्य वक्ता क्रांतिकारी संत रामविचार जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत युवाओं का है भवानी सिंह देचू जैसा यूवा सरपंच विकास की गंगा बहाने वाला युवाओं के लिए प्रेरणादायक है व कई लोगो को इनसे प्रेरणा मिल रही है समय-समय पर ऐसे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करवाना यह सफलता बहुत कम लोगो के पास होती है मेरा हमेशा परिवार जैसा रिश्ता रहा है मैं आपके बीच में आता रहता हूं किसी भी कार्यक्रम में अगर कुंभ सिंह ,भंवर सिंह और भवानी सिंह मेहनत करते हैं तो उसमें सफलता सौ परसेंट मिलती है इस अवसर पर निजी विद्यालयों के जिला प्रभारी भंवर सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने नीजी विद्यालयो की तरफ से पूरे क्षेत्र का एक प्रतिनिधि के तौर पर भवानी सिंह को समर्थन दिया है और जो विश्वास युवाओं का सरपंच संघ का किसानों का मज़दूर वर्ग का देख रहे हैं हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी मांग आगे तक लेकर जाएंगे इस अवसर पर कुंभ सिंह भाटी ने सबका आभार व्यक्त किया और कहा कि भवानी सिंह प्रत्येक काम में सक्रियता से क्षेत्र में विकास कर रहे हैं व क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक है इस आयोजन में 1161 युवाओ ने रजिस्ट्रेशन करवाया प्रथम विजेता गम्भीर सिंह आदर्श महाविद्यालय देचू को 11000 पुरस्कार दिया गया द्वितीय स्थान स्वरूप सिंह बालेसर के विजेता को ₹5100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रकाश राम बालेसर को ₹2100 दिए गए 1 से 20 तक स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को भवानी सिंह राठौड़ की तरफ से पुरस्कार दीया गया निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भवानी सिंह राठौड़ की ओर से सभी संस्था प्रधानों को दुपट्टा पहना कर स्मृति चिन्ह भेट किया गया निजी विद्यालयों की ओर से 21 किलो की फूलों की माला लाकर भवानी सिंह का स्वागत किया गया और भी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पत्रकार साथियों का युवाओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर भोजाकोर सरपंच भोम सिंह पवार गुमानपुरा सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण राम कुमावत नागाणा राय छात्रावास प्रभारी पप्पू सिंह राठौड़ देवी लाल कलाऊ शोभाग सिंह आसरलाई धन सिंह चौरडिया पूनम सिंह राजपुरोहित देचू विजय सिंह फौजी देचू भंवर सिंह ठाडिया राम सिंह लोड़ता पदम सिंह पीलवा, प्रवीण सिंह लोड़ता,नारायण सिंह गिलाकोर जितेंद्र सिंह भाटी प्रेम सिंह देचू नरेंद्र सिंह जबर सिंह भवानी सिंह सहित सैकड़ो की तादाद में युवा जन उपस्थित रहे