मोहम्मद नईम

विश्व हृदय दिवस पर किया चिकित्सकों का सम्मान सम्मान से चिकित्सकों का बढ़ता है हौसला-मंडोवरा

शाहपुरा -शहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को विश्व हृदय दिवस पर शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था एससी-एसटी महासंगठन शाहपुरा के तत्वाधान में एससी एसटी महा संगठन के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में विश्व हृदय दिवस पर चिकित्सकों का सम्मान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ संरक्षक सावरमल बीवाल व समाजसेवी अध्यापक बंशीधर खटावलिया की अध्यक्षता व पार्षद राजेश असवाल, वार्ड अध्यक्ष गोवर्धन लाल सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जौहरी लाल चावला, सचिव रमेश नायक, भामाशाह कमल किशोर सोनी के आतिथ्य में राजकीय उप जिला चिकित्सालय के  चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा व डॉ नरेश कुमार अग्रवाल का सम्मान किया गया इस दौरान महा संगठन के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने कहा कि एक ईश्वर तो वो है जिसकी हम पूजा करते हैं और दूसरे रूप में धरती पर भगवान डॉक्टर्स है जो हमें जीवन दान देते हैं इस दौरान डॉक्टर जितेंद्र शर्मा व डॉ नरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर उसकी सेवा करनी चाहिए यही  डाक्टर्स का कर्तव्य है इस दौरान एससी एसटी महा संगठन के द्वारा विश्व हृदय दिवस पर सभी चिकित्सकों को माला , साफा व राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान उमराव धोबी, किशोर चंद सिसोदिया, मुकेश चौपड़ा, रामचंद्र बुनकर, रमेश वाल्मीकि, हीरालाल धानका, जाकिर हुसैन, हनीफ खान, कालूराम सैनी, अर्जुन लाल सैनी सहित लोग मौजूद थे