साईंवाड -जयपुर शिप्रा पथ के सामने मानसरोवर में आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति की महापंचायत को लेकर शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत साईंवाड में समाज बंधुओं को महापंचायत के पोस्टर, बैनर व पंपलेट देकर साथ ही समाज के लोगों को पीले चावल देकर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को जयपुर में महापंचायत आयोजित होगी इस मौके पर सेवानिवृत्त अध्यापक छोटू लाल धोबी, सुवालाल धोबी, समाजसेवी बीरबल हल्दुनिया, महेश कुमार धोबी, हनुमान सहाय धोबी, सुरेश चंद रजवानिया ने बताया कि महापंचायत को लेकर क्षेत्र में समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क किया जा रहा है और आने का आह्वान किया जा रहा है इस दौरान जगदीश प्रसाद धोबी, शंभू दयाल धोबी, रोशन लाल धोबी सहित समाज बंधु मौजूद थे