जयपुर,PHED मंत्री डॉ BD कल्ला मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने किया डायरी का विमोचन तकनीकी कर्मचारी संघ ने दोनों नेताओं का साफ़ा और शॉल ओढ़ाकर किया अभिनंदन डॉ जोशी ने मंत्री कल्ला और उनके विभागों के कामकाज की तारीफ की कहा, इस सरकार में कल्ला जी के हाथों में है जलप्रबंधन की कमान शानदार प्रबंधन के कारण ही जनता में पेयजल के लिए नहीं असंतोष नहीं तो पूर्ववर्ती सरकारों में हमेशा घड़े फूटते थे इस बार सरकार बने दो साल से अधिक हुए लेकिन नहीं फूटे कहीं घड़ेडॉ जोशी ने विभाग के कर्मचारियों की भी तारीफ की