इमरान खान ( संवाददाता )

जयपुर,किशनपोल विधानसभा नाहरी का नाका वार्ड 56 मे शिक्षा के क्षेत्र मे विधायक अमीन कागजी ने दी 45 लाख रूपये की  सौगात नाहरी का नाका  वार्ड 56 मे स्वामी बस्ती मदीना मस्जिद रोड पर प्रथमिक स्वास्थय केन्द्र के शिलान्यास के बाद.अब शेखावतो की छत्री.राजकीय ठाकुर हरिसिंह शेखावत मंडावा प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय भवन के विस्तारीकरण निर्माण कार्य के लिये किशनपोल क्षेत्र विधायक राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी के द्वारा 45 लाख रूपये की राशि की घोषणा की गई है. विद्यालय का सोमवार सुबह 11 बजे 9 अक्टूबर को शिलान्यास किया  गया.जल्द ही विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा जिसमे गरीब छात्र व  छात्राओं को निःशुल्क पढाई निःशुल्क ड्रेस व पुस्तके वितरण की जाएगी.विद्यालय का शिलान्यास करने के लिये किसी कारण वश  विधायक अमीन कागजी उपस्थित नहीं हो सके अमिन कागजी की तरफ से नगर निगम जयपुर वार्ड 56 के पार्षद हाजी लतीफ कुरैशी व साथी कार्य कर्ता (मोहम्मद आसिफ गुड्डू) इफ्तिखार अली मोहम्मद मोहम्मद कुरैशी मोहम्मद इमरान मोहम्मद  रफीक व (नौशाद चीना) व आस पास कॉलोनी वासी बच्चे बुजुर्ग  नवयुवक मौजूद रहे जिसमे कई सरकारी स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिका भी मौजूद रहे कॉलोनी वासियों ने पार्षद  का इस्तेकबाल फूल मालाये पहना कर किया. विधायक अमीन कागजी के द्वारा किशन पोल क्षेत्र मे रहने वालो हर दिन एक तोहफे मिल रहे है अमीन कागजी के इस काम से आम जान मे काफी ख़ुशी व उत्साह नजर आ रहा है