मोहम्मद नईम

जयपुर,हवामहल विधानसभा क्षेत्र के हैरिटेज नगर निगम वार्ड 22 मे मीना कॉलोनी भौमिया जी का मंदिर मे मीना कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष राजेश मीणा की अध्यक्षता मे सृष्टि सेवा समिति व गोल्डन आई हॉस्पिटल के द्वारा नेत्र जाँच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया राजेश मीना ने बताया की  मीना कॉलोनी में निशुल्क जांच का कैम्प लगाया जिसमे काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे बुद्धि प्रकाश शर्मा ( कन्सलटेन्ट ) ,विष्णु प्रजापत ( नेत्र सहायक ), अंजू देवी ,सीमा शर्मा, अनीता चौहान, गीता, सीताराम शर्मा, बुलबुल मीणा, आदि मेडिकल डिपार्टमेंट मौजूद कॉलोनी वीडियो में उपस्थित रहे नीलू दायमा, गीता, विकास समिति के अध्यक्ष राजेश मीणा व कॉलोनी निवासी मौजूद विकास समिति के अध्यक्ष राजेश मीणा ने सृष्टि सेवा समिति व  गोल्डन आई हॉस्पिटल के द्वारा नेत्र जाँच व लेंस कैम्प शिविर लगाने पर सभी डॉक्टरों का धन्यवाद भी दिया