चंदवाजी थाना क्षेत्र के अचरोल कस्बे स्थित इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार को वृद्ध दंपत्ती के शव घर में मिलने से मच हड़कंप

 

 

 

 

 

 

जयपुर,,चंदवाजी थाना क्षेत्र के अचरोल कस्बे स्थित इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार को वृद्ध दंपत्ती के शव घर में मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर चंदवाजी थानाधिकारी उदय सिंह यादव व अचरोल चौकी प्रभारी राकेश यादव मौके पर पहुंचे पुलिस की सूचना पर एफएसएल व डॉग स्कवायड की टीम भी मौके पहुंची और जानकारी जुटाई पुलिस ने बताया कि दम्पती अकेले ही रहते थे बच्चे माता पिता से अलग रहते थे जानकारी के अनुसार मृतक दम्पत्ती की पोती जब शाम को दादा-दादी को संभालने गई तो दोनों मकान के चौक में चारपाई पर अलग-अलग पड़े हुए थे मृतक महिला के मुंह पर तकिया था वहीं मृतक पुरुष के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था ये देखकर पोती घबराकर वहां से भाग गई और अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी इसके बाद वहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जानकारी के अनुसार मृतक मनभरी देवी (70) व कजोड़ मल हरिजन (75) है कचरा बीनने का काम करता था मृतक लोगों ने बताया कि कजोड़ मल हरिजन कचरा बीनने का काम करता था जबकि उसकी पत्नी मनभरी देवी बकरी चराने का काम करती थी दोनों अपने बच्चों से अलग दूसरे मकान में अलग रहते थे पुलिस मामले की जांच कर रही है खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा था पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामले को हत्या का मान रही है

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES