ईदगाह मस्जिद में सुबह 8:30 बजे हुई ईद की नमाज अदा देश में अमन, चेन व सोहार्द के लिए उठे सेकड़ो हाथ
मनोहरपुर,,कस्बे में ईद उल फितर का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर कस्बे के खाकी शाह मोहल्ला स्थित ईदगाह मस्जिद में शाही इमाम नसरुद्दीन ने सुबह 8:30 बजे ईद की सामूहिक नमाज अदा कराई। सेकड़ो लोगों ने हाथ उठाकर देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी। इस्लाम मंसुरी व निसार खोकर ने बताया कि जामा मस्जिद गढ़ में सुबह 8:40 बजे ईद अदा की गई। जामा मस्जिद में नमाज इमाम शेरखान ने अदा करवाई निकली शाही इमाम की सवारी सारवान मस्जिद से शाही इमाम नसरुद्दीन को घोड़े में बैठा कर गाजे बाजे के साथ शाही सवारी निकाली गई जो गांधी चौक से बाबा साहब के बाजार होते हुए ईदगाह तक पहुंची वापसी में गांधी चौक में शाही इमाम का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया गया विधायक आलोक बेनीवाल व टीम ने शाही इमाम को साफा पहनाकर सम्मान किया वही हिंदूओं ने मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी विधायक आलोक बेनीवाल , सुरेंद्र व्यास, रामधन गुर्जर सहित का साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पीसीसी सदस्य मनीष यादव, शंकर प्रजापत, पार्षद रामेश्वर बुनकर इस्लाम मंसुरी, जाफर खान पठान, जमील खान, सरदार खान , हमीद खान, रसीद लाला रंगरेज,बुन्दू लुहार,सलीम खान,अब्दुल अजीज लोहानी, गफ्फार खान, रज्जाक खान, शाहरुख खान, अलादीन खान, इमरान खान, जावेद खान, वसीम कुरेशी, मुकेश मीणा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुरेंद्र व्यास, रामधन गुर्जर, इमरान खान, सुवालाल हलकारा सहित ने ईद की मुबारकबाद दी थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में करीब 50 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात रहा