सिंधी कैंप इलाके से एमबीबीएस छात्रा के पिता का अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में सिंधी कैंप पुलिस ने धौलपुर पुलिस के सहयोग से अपह्रत व्यक्ति को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाकर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

जयपुर,,सिंधी कैंप इलाके से एमबीबीएस छात्रा के पिता का अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में सिंधी कैंप पुलिस ने धौलपुर पुलिस के सहयोग से सरमथुरा में कार्रवाई करते हुए अपह्रत व्यक्ति को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाकर पांच आरोपियों को पकड़ लिया कार्रवाई के दौरान एक बदमाश बचने के लिए छत से कूदा तो पैर टूट गया धौलपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी देव कुमार मीना कंजरपुरा सरमथुरा, बिजेंद्र मीना सपोटरा करौली, लवकुश मीना लांगरा करौली, भरत मीना गज्जूपुरा सपोटरा व समित चेतन एमपी के मुरैना स्थित पोरसा के रहने वाले हैं आरोपियों ने पीड़ित से कई बार मारपीट भी की थी पीड़ित अलीगढ़ में टैंट का व्यवसाय करता है डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि दो दिन पहले अलीगढ़ निवासी मनोज कुमार ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका भाई रणवीर सिंह बेटी से मिलने के लिए जयपुर गए थे जयपुर में उनकी बेटी एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है वापसी के दौरान सिंधी कैंप के पास कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है एसएचओ जयमल सिंह के नेतृत्व में गठित टीमें लोकेशन ट्रेस करती हुई धौलपुर के सरमथुरा पहुंच गई, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से बीहड़ में सर्च ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अपह्रत रणवीर सिंह को मुक्त करवाया कार्रवाई के दौरान एक आरोपी देव कुमार पुलिस को देखकर हज्ज पुरी मंदिर की धर्मशाला की छत से नीचे कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया, जिसे पकड़कर पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया वीडियाे काॅल कर बनाया पीड़ित का अश्लील वीडियो  जांच अधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना दिलखुश मीना अपनी प्रेमिका के सहयोग से सोशल मीडिया पर वीडियाे काॅल के जरिए पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लिया उसके बाद उसे लैकमेल करके जयपुर बुलाया, जहां पर होटल में पहले एक लड़की मिली और बाहर निकलते ही अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया पहले कार से करौली ले गए और वहां पर कार बदलकर धौलपुर के बीहड़ में ले गए रास्ते में मारपीट करके 20 रुपए लाख रुपए की डिमांड करवाई पीड़ित के भाई ने जयपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई इस मामले में संलिप्त लड़की अभी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही हैं पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बदमाशों को शरण देने वाले पुजारी समित चेतन को भी गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने बदमाशों को शरण दी, जहां पर एक बदमाश देव छत पर बैठा-बैठा पुलिस की निगरानी रख रहा था, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया था

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES