शाहपुरा -शहर व आसपास के क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती धूमधाम से मनाई इस दौरान शहर के उपखंड कार्यालय के सामने से शाही लवाजमा के साथ हजारों भीम सैनिकों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई एससी एसटी महासभा के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि शोभायात्रा शहर के मंडी तिराहा, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, नीमकाथाना रोड होते हुए, खाते डी मोड से गरीब नाथ आश्रम में पहुंची शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस दौरान शहर के गरीब नाथ आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष यादव के मुख्य अतिथि में अंबेडकर जयंती के आयोजकों व कार्यकर्ताओं का भीम दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष यादव ने कहा कि सभी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए और छुआछूत और भेदभाव को मिटा कर समानता का व्यवहार करना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर भैरू प्रसाद बंगाली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा नेता प्रवीण व्यास, अध्यापक जगदीश निझर, श्री राम सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार वर्मा, बीडी नैनावत,सांवरमल बीवाल, सेवानिवृत्त अध्यापक बंशीधर वर्मा व शंकर लाल जाटावत थे sc-st महासभा के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, युवा नेता मनिंदर वर्मा, मनीष गोदारा, प्रधानाचार्य मिथलेश मंडोवरा, समाजसेवी पूरणमल बुनकर ने आए हुए सभी अतिथियों को माला, साफा व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया इस दौरान बाबूलाल तानावाड, कल्याण सहाय चोपड़ा, मुकेश चोपड़ा, मुकेश धोबी, प्रधानाचार्य देवी सहाय बुनकर, भोलाराम धानका, सीताराम बुनकर, खूबाराम अटल, मदन लाल मीणा, पार्षद रमेश वाल्मीकि, पूर्वपार्षद लक्ष्मी नारायण गोठवाल, वीरू वाल्मीकि, प्रधानाचार्य मोहनलाल धोबी, शंभू दयाल वर्मा, दीपचंद बुनकर, विष्णु सिसोदिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे मंच का संचालन प्रधानाचार्य मिथलेश मंडोवरा व व्याख्याता मुकेश चोपड़ा ने किया विशेष में- ब्राह्मण समाज के युवा नेता प्रवीण व्यास के द्वारा मिल्क रोज शरबत और अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पवन कुमार भगेरिया द्वारा संतरे व केले और मुस्लिम समाज के द्वारा शरीफ कुरैशी व सदरु शाह द्वारा खातेडी मोड़ पर पानी की व्यवस्था व पुष्प वर्षा की गई