जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

 

जयपुर,,जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है पुलिस ने उनके कब्जे से चार बाइक बरामद की है पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी को भी निरूद्व किया है पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जयपुर शहर पूर्व में बढ़ रही लगातार वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी मालवीय नगर देवी सहाय, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर वाहन चोरों कि चिन्हित कर दो आरोपी सुन्दर नगर गिरधर मार्ग मालवीय नगर निवासी सौरभ पाटीदार और प्रेम नगर गुर्जर की थड़ी मयंक राजोरा उर्फ मन्नू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक बालअपचारी को भी निरूद्व किया है पुलिस ने उनके कब्जे से चार बाइक बरामद की हैं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये मोटरसाईकिले थाना जवाहर सर्किल, सांगानेर, ज्योति नगर से चोरी की है आरोपी बाइक चुराने में इतने माहिर है कि पलक झपकते ही वह बाइक चोरी कर लेते हैं कहां बेचते थे आरोपी पुलिस पकड़े हुए आरोपी सौरभ और मयंक राजोरा से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वह बाइक चुराने के बाद उन्हें किसको बेचते है पुलिस इसके साथ ही वाहन खरीदने वाले आरोपी को भी पकड़ने का प्रयास करेगी इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है

Loading

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान पुलिस में बने 3 नए DG:IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, ADG से पदोन्नत होकर मिली नई रैंक

        जयपुर,,राजस्थान पुलिस महकमें में 3 IPS अफसर पदोन्नत होकर DG बन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES