राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 16 अप्रेल को

 

 

 

 

 

जयपुर,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में 16 अप्रेल को प्रातः 8.30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी  में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस परेड समारोह का आयोजन किया जाएगा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तर के साथ ही रेंज, जिला, यूनिट, प्रषिक्षण संस्थान स्तर पर समारोह पूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस  के कर्टेन रेजर समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा  ने कहा कि इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर अतिउत्तम सेवा चिन्ह एवं जिला स्तर पर उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए जाएंगे साथ ही रेंज स्तर पर महानिरीक्षक एवं जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षकगण द्वारा डीजीपी  प्रदान किए जाएंगे मिश्रा ने बताया कि 17 अप्रेल को प्रातः 10 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी सभागार में  विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा इस सेमीनार को सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारीगण- सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी के. विजय कुमार, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी डी. षिवानन्धन एवं सुरक्षा सलाहकार शंतनु मुखर्जी संबोधित करेंगें। उन्होंने बताया कि 17 अप्रेल को ही सांयकाल 7 बजे आरपीए स्टेडियम में बड़ा खाना आयोजित किया जाएगा महानिदेशक ने बताया कि 18 अप्रेल को प्रातः 10 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी सभागार में  ही विषय पर सेमीनार एवं  किया जायेगा इस सेमीनार को सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी मनोज अब्राहम एडीजीपी केरल, संजय साह फाउण्डर टैक कॉन्प्रो, डॉ. सोमित्र सनाढ्य प्रोफेसर आईआईटी जोधपुर एवं अंकुर त्रिपाठी सीआईओ एयू स्माल फाईनेंस बैंक संबोधित करेंगें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर आरएसी बैंड द्वारा 14 अप्रेल को सांय 6 बजे से 7 बजे तक सिटीपार्क मानसरोवर एवं 15 अप्रेल को सायं 6 बजे से 7 बजें तक सेन्ट्रल पार्क में बैण्ड वादन किया जाएगा उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस की स्थापना राजस्थान की रियासतों की पुलिस के विलिनीकरण से हुई एवं 7 अप्रेल 1949 को आर.बनर्जी को राजस्थान का प्रथम पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया। दिनांक 16 अप्रेल 1949 को पुलिस एकीकरण अध्यादेष जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस का गठन हुआ इसी उपलक्ष्य में 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है राजस्थान पुलिस अपनी गौरवषाली परम्पराओं के अनुरूप कानून-व्यवस्था, शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है पुलिस के जवानों ने नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग एवं बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं पुलिस की कार्यप्रणाली में निरन्तर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिकों के प्रति संवेदनषीलता के साथ कार्य कर राजस्थान पुलिस अब निरन्तर जनमित्र की भूमिका निभाने के लिए तत्पर हैं इस अवसर पर डीजीपी व आरपीए निदेशक राजीव शर्मा, डीजीपी प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास राव एवं डीजीपी सिविल राईट्स डॉ रवि मेहरड़ा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण मौजूद थे

 

Loading

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान पुलिस में बने 3 नए DG:IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, ADG से पदोन्नत होकर मिली नई रैंक

        जयपुर,,राजस्थान पुलिस महकमें में 3 IPS अफसर पदोन्नत होकर DG बन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES