जयपुर,,झोटवाड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपी के कब्जे से चुराई हुई बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है आरोपी वारदात करने के बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार (24) पुत्र महेश कुमार कोटपुतली का रहने वाला है डीसीपी ने बताया कि 28 मार्च को परिवादी डी के नगर खातीपुरा झोटवाड़ा रोड निवासी प्रदीप कुमार यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि उसने बाइक 27 मार्च को दुकान के बाहर खड़ी की थी। बाइक चोरी होने के बाद मुकेश ने थाने में मामला दर्ज करवाया था इस तरह पकड़ा गया आरोपी पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत, एसीपी प्रमोद स्वामी और थानधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों और पूर्व के चालानशुदा बदमाशों से पूछताछ की 10 अप्रेल को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज से लिए गए हुलिए से मिलान कर आरोपी मुकेश कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने बाइक चुराना कबूल कर लिया पुलिस अब आरोपी से चोरी की बाइक को बरामद करने का प्रयास कर रही है पुलिस का मानना है कि आरोपी से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है