जयपुर,,संजय सर्किल थाना पुलिस ने नकली थानेदार बन कर दुकानदारों से पुलिस यूनिफार्म बनाने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की यूनिफॉर्म सहित कई फर्जी पुलिस पहचान पत्र बरामद किए गए है पुलिस ने आरोपी के पास से कृषि विभाग,पुलिस कमिश्रनरेट और अन्य सरकारी विभाग के लेटर पैड सहित सील-मोहरे भी जब्त की है पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली थानेदार बन कर दुकानदारों से पुलिस यूनिफार्म बनाने वाले एक शातिर आरोपी कालूराम (36) निवासी घड़साना जिला श्रीगंगानगर को स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया है, जो टेलर की दुकान पर यूनिफार्म लेने आया था पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस अधिकारी की वर्दी में लोगों से मिलकर उन्हें विश्वास में लेकर डोडा पोस्त व बीयर बार के लाइसेंस जारी करवाने व कृषि लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता है स्वयं को थानेदार बताकर लोगों को पुलिस के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क बताकर व अन्य विभागों के लेटर पैड, स्टाम्प, मोहर आदि दिखाकर उनका काम करवाने की बात कह कर झांसा देकर ठगी करता है थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस अधिकारियों के लेटर पेड, आबकारी विभाग उदयपुर के आबकारी आयुक्त, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग दिल्ली, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, जेनपैक्ट,एचडीएफसी बैंक,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक बाडमेर की सील- मोहर एवं डोडा पोस्त की दुकानों के फर्जी अनुज्ञापत्र सहित पुलिस का फर्जी पहचान पत्र आदि मिले जिनको जब्त किया गया है वहीं आरोपित के साथ गिरोह में दो तीन सदस्य और शामिल है जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है और भी कई वारदात खुलने की संभावना है