इमरान खान ( संवाददाता जयपुर)
जयपुर ,,शास्त्री नगर नाहरी का नाका आयशा मस्जिद की गली मे (पार्षद )हाजी लतीफ़ कुरैशी के द्वारा करवाई गयी सहरी की दावत रमजानुल मुबारक के पाक महीने मे (17) वे रमजान को रविवार सुबह 3 बजे हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 56 मे पार्षद हाजी लतीफ कुरैशी ने करवाई सहरी की दावत साथ मे साथी मोहम्मद कुरैशी, मोहम्मद आसिफ (गुड्डु ) रहीस कुरैशी, नौशाद, वार्ड रिपोर्टर मोहम्मद रफीक, रिपोर्टर मोहम्मद इमरान व मोहल्ले के नवयुवकों ने भी सहरी के इस प्रोग्राम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व करीब की मस्जिद से सहरी की दावत खाने के लिए लोगों को एलान करके सहरी खाने के लिए बुलवाया गया