जमवारामगढ़,, 8 अप्रैल 2023 को जमवा रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताला में पानी की समस्या को लेकर रोड पर धरना प्रदर्शन किया वाटर सप्लाई कर्मचारी नईम खान को ग्राम वासियों ने कई बार पानी की समस्या अवगत करवाएं लेकिन बिल्कुल भी सुनवाई नहीं करता और अवैध शब्दों का उपयोग करता है और अधिकारियों के लिए यह कहता है के एईएन जेईएन क्या करेंगे जो भी कुछ करूंगा वह मैं ही करूंगा क्योंकि मेरे नाम से टेंडर छूटा हुआ है मैं ही यहां का ठेकेदार हूं जब के पूरे ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई देता है लेकिन हमेशा आए दिन ताला के वार्ड नंबर 10 मैं पानी बंद हो जाता है और बात करने पर अबे शब्दों से पेश आता है भाजपा अल्प संख्या मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोकर ने बताया के कांग्रेस सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय अपने कर्मचारियों को ही कॉर्पोरेट करती है क्योंकि जिला महामंत्री जमील खान जी ने इस विषय में अयन साहब से बात की जयन साहब से बात की तो उन्होंने यह कहा कि अभी चालू करवाते हैं यह कह कर के डाल देते हैं और जनता को ग्राम वासियों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है हमेशा सिर्फ वार्ड नंबर 10 का ही पानी बंद क्यों होता है जमवारामगढ़ पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा ने भी पीएचडी ए एन साहब से बात की लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई आज चार रोज हो गए लेकिन अभी तक पानी चालू नहीं किया गया ग्राम वासियों ने परेशान होकर धरना प्रदर्शन किया भाजपा अल्प संख्या मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोकर रामगोपाल भट्ट शंकर लाल प्रजापत विनोद प्रजापत विजय प्रजापत राजू प्रजापत राजेश इनायत खान कोदूराम कुमार किशन अनेक लोग उपस्थित थे अगर बार-बार वार्ड नंबर 10 के ग्राम वासियों को पानी के लिए नाजायज परेशान किया जाएगा तो अगली बार भारी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जाएगा